दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खेल मंत्रालय ने मनितोंबी सिंह के परिवार के लिए पांच लाख के अनुदान को दी मंजूरी - FOOTBALL NEWS

मोहन बागान के पूर्व खिलाड़ी मनितोंबी सिंह ने 2002 में वियतनाम में एलजी कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. वो 2002 बुसान एशियाई खेलों में भी टीम का हिस्सा थे.

मनितोंबी सिंह
मनितोंबी सिंह

By

Published : Nov 6, 2020, 7:28 PM IST

नई दिल्ली :खेल मंत्रालय ने पूर्व भारतीय फुटबॉलर मनितोंबी सिंह के परिवार के वित्तीय संकट को कम करने के लिये शुक्रवार को पांच लाख रुपये के अनुदान को मंजूरी दी.

डिफेंडर मनितोंबी का लंबी बीमारी के बाद अगस्त में इंफाल में निधन हो गया था. वो 39 वर्ष के थे. उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी और आठ साल बेटा है. परिवार पूरी तरह से उनकी कमाई पर ही निर्भर था.

यह भी पढ़ें- इकेंटल चैलेंजर के सेमीफाइनल में पहुंचे रामकुमार रामनाथन

मोहन बागान के पूर्व खिलाड़ी मनितोंबी सिंह ने 2002 में वियतनाम में एलजी कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. वह 2002 बुसान एशियाई खेलों में भी टीम का हिस्सा थे.

खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने इस फैसले के बारे में कहा, "मनितोंबी ने भारतीय फुटबॉल में अहम योगदान दिया. उन्होंने मणिपुर के कोच के रूप में भी योगदान दिया. जब हमें पता चला कि उनके निधन के बाद उनका परिवार वित्तीय संकट से जूझ रहा है तो उनकी मदद करना कर्तव्य बन जाता है."

यह भी पढ़ें- खेलो इंडिया के फर्जी विज्ञापन के माध्यम से एथलीट्स को ठगने वाले तीन लोग गिरफ्तार: SAI

यह अनुदान खिलाड़ियों के लिये पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष के तहत मंजूर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details