दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रिजिजू की प्रतिभा स्काउटिंग योजना, जन्मदिन का सबसे अच्छा उपहार : छेत्री - Indian football captain Sunil Chhetri

फुटबॉल दिल्ली द्वारा आयोजित वचुर्अल मीटिंग में खेल मंत्री किरण रिजिजू और छेत्री के अलावा, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के महासचिव डाटो विंडसर जॉन ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया.

Indian football captain Sunil Chhetri
Indian football captain Sunil Chhetri

By

Published : Aug 3, 2020, 10:45 PM IST

नई दिल्ली : खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि देश भर से अंडर-12 खेल प्रतिभाओं की पहचान करने के लिए वो जोनल-स्तरीय स्काउटिंग समितियों का गठन करेंगे. किरण रिजिजू ने भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के 36वें जन्मदिन के मौके पर फुटबॉल दिल्ली द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में ये बात कही.

खेल मंत्री किरण रिजिजू

रिजिजू ने कहा, "एआईएफएफ के साथ साझेदारी में साई के खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत अगले कुछ महीनों में पांच प्रतिभा खोज समितियों का गठन करने की मेरी योजना है. हमें देश के हर कोने से 12 साल से कम उम्र के प्रतिभाशाली बच्चों का पता लगाना है, चाहे वह पूर्वोत्तर हो, मध्य भारत का आदिवासी इलाका हो, तटीय क्षेत्र हो, दक्षिण हो या उत्तर हो."

उन्होंने कहा, "इस योजना को एआईएफएफ के साथ मिलकर लागू किया जाएगा और हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि कैसे हम देश भर में लीग आयोजित करके जमीनी स्तर पर फुटबॉल को मजबूत कर सकते हैं."

भारतीय कप्तान सुनील छेत्री

छेत्री ने रिजिजू के प्रतिभा स्काउटिंग योजना की तारीफ करते हुए कहा, " मैं दिल्ली के फुटबॉल दिवस के साथ अपने जन्मदिन को साझा करने के लिए सम्मानित महसूस करता हूं और देश भर से प्रतिभाओं की पहचान करने के लिए खेल मंत्री की योजना को सुनना सबसे बड़ा जन्मदिन उपहार है. राजधानी में क्लबों को खेल को चलाना चाहिए. दिल्ली में कोई बड़ा क्लब नहीं है, इसलिए सभी हितधारकों के लिए साथ आना और इस बारे में बात करना महत्वपूर्ण है."

एआईएफएफ के अध्यक्ष पटेल ने कहा, " पिछले एक दशक में भारतीय फुटबॉल में काफी सुधार हुआ है. हालांकि हम और भी बेहतर कर सकते हैं. जब तक भारत और चीन जैसे बड़े देश अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे, फुटबॉल के लिए पैसा नहीं आएगा. हमें फुटबॉल को और अधिक पेशेवर बनाने की जरूरत है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details