दिल्ली

delhi

इस फुटबॉल क्लब के खेल निदेशक पर लगा जुर्माना, रेफरी से किया गलत व्यवहार

By

Published : Apr 19, 2019, 1:03 PM IST

जर्मन फुटबॉल महासंघ ने रेफरी के खिलाफ गलत व्यवहार के कारण फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख के खेल निदेशक हासन सालिहामिदजिक पर 8000 यूरो का जुर्माना लगाया है.

बायर्न म्यूनिख के खेल निदेशक हासन सालिहामिदजिक

बर्लिन: जर्मन फुटबॉल महासंघ ने रेफरी के खिलाफ गलत व्यवहार करने को लेकर जर्मन लीग फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख के खेल निदेशक हासन सालिहामिदजिक पर 8000 यूरो का जुर्माना लगाया है. हासन पर गुरुवार को यह जुर्माना लगाया गया.

Tweet

आपको बता दें जर्मन कप क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान हासन ने रेफरी गुइदो विंकमैन के खिलाफ गलत व्यवहार किया था. बायर्न ने सेकेंड टीयर टीम हेडेनहेम के खिलाफ यह मैच 5-4 से जीता.

चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में लिवरपूल, बार्सिलोना से होगा मुकाबला

हालांकि हासन ने अपने व्यवहार के लिए बाद में माफी मांग ली और साफ किया कि वह जर्मन फुटबॉल महासंघ के इस फैसले के खिलाफ अपील नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details