बर्लिन: जर्मन फुटबॉल महासंघ ने रेफरी के खिलाफ गलत व्यवहार करने को लेकर जर्मन लीग फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख के खेल निदेशक हासन सालिहामिदजिक पर 8000 यूरो का जुर्माना लगाया है. हासन पर गुरुवार को यह जुर्माना लगाया गया.
आपको बता दें जर्मन कप क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान हासन ने रेफरी गुइदो विंकमैन के खिलाफ गलत व्यवहार किया था. बायर्न ने सेकेंड टीयर टीम हेडेनहेम के खिलाफ यह मैच 5-4 से जीता.