दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हैदराबाद एफसी से अलग होकर बार्सिलोना के फिटनेस कोच बने रोका - AFC Cup

स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से जुड़ने के बाद अल्बर्ट रोका ने कहा कि मैं हैदराबाद एफसी में सभी का शुक्रगुजार हूं. क्लब अच्छे हाथों में है और मैं भविष्य में क्लब को फॉलो करूंगा.

अल्बर्ट रोका
अल्बर्ट रोका

By

Published : Aug 29, 2020, 9:35 PM IST

हैदराबाद: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी हैदराबाद एफसी ने अपने मुख्य कोच अल्बर्ट रोका से अलग होने की शनिवार को घोषणा की. रोका अब स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के साथ फिटनेस कोच के रूप में जुड़ेंगे. बार्सिलोना के नवनियुक्त कोच रोनाल्ड कोएमैन ने रोका को अपने अंडर में काम करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.

रोका इससे पहले 2003 और 2008 में बार्सिलोना फर्स्ट टीम के स्टाफ के सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने इस साल जून में हैदराबाद एफसी के साथ दो साल का करार किया था.

बार्सिलोना ने ट्विटर पर शनिवार को कहा, "अल्बर्ट रोका नए फिटनेस कोच होंगे, जो रोनाल्ड कोएमैन के साथ मिलकर काम करेंगे. रोका को आने देने के लिए बार्सिलोना आईएसएल फ्रेंचाइजी हैदराबाद एफसी को धन्यवाद देना चाहता है."

हैदराबाद एफसी के लिए रोका

रोका ने कहा, "मेरे लिए ये एक कठिन निर्णय है. जनवरी में वापस जुड़ने के बाद से मुझमें अपार विश्वास दिखाने के लिए मैं हैदराबाद एफसी में सभी का शुक्रगुजार हूं. क्लब अच्छे हाथों में है और मैं इस सीजन और भविष्य में क्लब को फॉलो करूंगा."

बेंगलुरु एफसी के लिए रोका

रोका 2016 से भारत में काम कर रहे हैं जब उन्होंने बेंगलुरु एफसी का कार्यभार संभाला था. उनके पहले साल में, बेंगलुरू एफसी एएफसी कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय टीम बनी थी.

टीम ने इसके बाद फेडरेशन कप के 2016-17 संस्करण को जीता और उस सीजन में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल में पहुंची थी. रोका 2020 जनवरी में हैदराबाद एफसी में शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details