हैदराबाद: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी हैदराबाद एफसी ने अपने मुख्य कोच अल्बर्ट रोका से अलग होने की शनिवार को घोषणा की. रोका अब स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के साथ फिटनेस कोच के रूप में जुड़ेंगे. बार्सिलोना के नवनियुक्त कोच रोनाल्ड कोएमैन ने रोका को अपने अंडर में काम करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.
रोका इससे पहले 2003 और 2008 में बार्सिलोना फर्स्ट टीम के स्टाफ के सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने इस साल जून में हैदराबाद एफसी के साथ दो साल का करार किया था.
बार्सिलोना ने ट्विटर पर शनिवार को कहा, "अल्बर्ट रोका नए फिटनेस कोच होंगे, जो रोनाल्ड कोएमैन के साथ मिलकर काम करेंगे. रोका को आने देने के लिए बार्सिलोना आईएसएल फ्रेंचाइजी हैदराबाद एफसी को धन्यवाद देना चाहता है."