रोम: दूसरे हाफ में किए गए दो गोल की बदौलत स्पेजिया ने इटालियन लीग सेरी-ए के मुकाबले में टेबल टॉपर एसी मिलान को 2-0 से हरा दिया.
शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में स्पेजिया के लिए मैगयोरे ने 56वें और बास्टोनी ने 67वें मिनट में गोल किया. स्पेजिया अपने इतिहास में केवल दूसरी बार ही घर में सेरी-ए में कोई मैच जीती है.
एसी मिलान की प्रतिद्वंद्वी इंटर मिलान अगर अपने अगले मैच में लाजियो को हरा देती है तो वह अंकतालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी. इंटर मिलान 47 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि एसी मिलान के अभी 49 अंक ही है.