दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्पेन के दिग्गज फुटबॉलर डेविड विया ने की संन्यास की घोषणा - SPANISH FOOTBALLER DAVID VILLA ANNOUNCED RETIREMENT FROM FOOTBALL

एफसी बार्सिलोना के लिए खेल चुके स्पेन के दिग्गज फुटबॉलर डेवड विया ने फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.

DAVID

By

Published : Nov 13, 2019, 4:59 PM IST

टोक्यो : स्पेन के दिग्गज फॉरवर्ड डेविड विया ने बुधवार को फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. स्पेन की राष्ट्रीय टीम और दिग्गज क्लब एफसी बार्सिलोना से खेल चुके विया इस साल की शुरुआत से जापान के क्लब विसेल कोबे से खेल रहे हैं.

विया ने ट्वीट करके संन्यास लेने की घोषणा की. वे इस सीजन के समाप्त होने के बाद फुटबॉल को अलविदा कह देंगे.

डेवड विया

विया ने लिखा, "19 साल तक पेशेवर फुटबॉल खेलने के बाद मैंने इस सीजन के अंत में संन्यास लेने का फैसला किया है. मैं उन सभी कोच, टीम और साथ खिलाड़ियों का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इस करियर का आनंद लेने दिया. मैं अपने परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने हमेशा मेरा समर्थन किया."

डेवड विया का ट्वीट

ये भी पढ़े- रियल कश्मीर ने लॉन्च की नई जर्सी, नया मैस्कॉट भी आया

इस सीजन जापान की फुटबॉल लीग में तीन मैच बाकी हैं. विया अपने लंबे करियर में स्पेन और जापान के अलावा ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में भी खेल चुके हैं.

उन्होंने स्पेन की राष्ट्रीय टीम के साथ 2010 में फीफा विश्व कप का भी खिताब जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details