टोक्यो : स्पेन के दिग्गज फॉरवर्ड डेविड विया ने बुधवार को फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. स्पेन की राष्ट्रीय टीम और दिग्गज क्लब एफसी बार्सिलोना से खेल चुके विया इस साल की शुरुआत से जापान के क्लब विसेल कोबे से खेल रहे हैं.
विया ने ट्वीट करके संन्यास लेने की घोषणा की. वे इस सीजन के समाप्त होने के बाद फुटबॉल को अलविदा कह देंगे.
विया ने लिखा, "19 साल तक पेशेवर फुटबॉल खेलने के बाद मैंने इस सीजन के अंत में संन्यास लेने का फैसला किया है. मैं उन सभी कोच, टीम और साथ खिलाड़ियों का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इस करियर का आनंद लेने दिया. मैं अपने परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने हमेशा मेरा समर्थन किया."