दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्पेन के कप्तान सर्जियो रामोस ने रचाई टीवी प्रेजेंटर से शादी - सर्जियो रामोस

रियल मेड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस ने शनिवार को सेवाले केथ्रेडल में टीवी प्रेजेंटर पिलर रुबियो के साथ विवाह रचाया.

सर्जियो रामोस और पिलर रुबियो

By

Published : Jun 16, 2019, 4:41 PM IST

सेविले (स्पेन): स्पेन की राष्ट्रीय टीम और रियल मेड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस ने सेवाले केथ्रेडल में टीवी प्रेजेंटर पिलर रुबियो के साथ विवाह रचाया.

सर्जियो रामोस

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को हुई शादी में करीब 500 मेहमान पहुंचे जिसमें कई मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी शामिल थे. सभी मेहमान दोपहर करीब चार बजे से आना शुरू हुए और छह बजे के करीब रुबियो सफेद गाउन पहन कर आई.

सर्जियो रामोस और पिलर रुबियो

शादी में आए मेहमानों में डेविड बेकहम और उनकी पत्नी विक्टोरिया बेकहम भी शामिल थे. इनके आलवा, सांती कजरेला, सर्जियो बसक्वेट और जीसस नवास भी अपने दोस्त की शादी में पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details