दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EURO QUALIFIER : स्पेन ने रोमानिया को 5-0 से दी करारी शिकस्त - FOOTBALL NEWS

यूरो 2020 क्वालीफायर्स के मैच में स्पेन ने रोमानिया को 5-0 से हरा दिया है. इस जीत के बाद स्पेन 26 अंकों के साथ ग्रुप तालिका में शीर्ष पर रही.

VICTORY

By

Published : Nov 19, 2019, 12:11 PM IST

मेड्रिड :स्पेन ने अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए यूरो 2020 क्वालीफायर्स के ग्रुप-एफ मैच में रोमानिया को 5-0 से करारी शिकस्त दी. यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिए हुए क्वालीफायर्स में स्पेन का ये आखिरी मैच था.

इस जीत के बाद स्पेन 26 अंकों के साथ ग्रुप तालिका में शीर्ष पर रही. 14 अंकों के साथ रोमानिया को चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा.

मैच के दौरान रोंमानिया और स्पेन के खिलाड़ी

मैच की शुरुआत से ही स्पेन का दबदबा देखने को मिला. आठवें मिनट में फेबियन रुइज ने मेजबान टीम को बढ़त दिलाई.

ये भी पढ़े- फीफा विश्व कप क्वालीफायर : ओमान के खिलाफ भारत का 'करो या मरो' मैच

मैच के 33वें मिनट में स्पेन ने शानदार मूव बनाया. इस बार गेंद को जेरार्ड मोरेनो ने गोल में डाला। 10 मिनट बाद मोरेनो के दूसरे गोल ने मैच को स्कोर 3-0 कर दिया.

पहला हाफ समाप्त होने से पहले 45वें मिनट में एंड्रियन रूस ने ओन गोल कर दिया, जिसने मेहमान टीम के लिए वापसी के लगभग सारे रास्ते बंद कर दिए.

स्पेन ने दूसरे हाफ में अधिक समय तक गेंद को अपने पोजेशन में रखा और रोमानिया को गोल करने के ज्यादा मौके नहीं दिए। इंजुरी टाइम (91वें मिनट) में मिकेल मिकेल ओयारजबल ने मुकाबले का अखिरी गोल दागा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details