दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रीमियर लीग : साउथैम्पटन 1988 के बाद पहली बार टॉप पर - England

साउथैम्टपन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में न्यूकैसल युनाइटेड को 2-0 से हराकर 1988 के बाद से पहली बार लीग की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.

Southampton
Southampton

By

Published : Nov 7, 2020, 4:53 PM IST

लंदन : साउथम्पटन के चोटिल शीर्ष स्कोरर डेनी इंग्स की गैरमौजूदगी में स्ट्राइकर चे एडम्स और मिडफील्डर स्टुअर्ट आर्मस्ट्रांग ने गोल दागे. इस मैच में मेजबान साउथैम्पटन के लिए के एडम्स ने सातवें और स्टुअर्ट आर्मस्ट्रोंग ने 82वें मिनट में गोल किया. एडम्स इस सीजन में अपनी टीम के लिए अब तक तीन गोल कर चुके हैं.

साउथैम्पटन की इस सीजन में शुरुआती दो मैचों में मिली हार के बाद से यह पांचवीं जीत है. उसके अब आठ मैचों से 16 अंक हो गए हैं और अब वह मौजूदा चैंपियन लिवरपूल को शीर्ष स्थान से खिसकाकर खुद टॉप पर पहुंच गई है. साउथैम्पटन गोल अंतर में भी लिवरपूल को पीछे छोड़ दिया है.

आईलीग 2020-21 नौ जनवरी से शुरू होगी: AIFF

वहीं, न्यूकैसल के आठ मैचों से 11 अंक है और वह 11वें स्थान पर है. साउथैम्पटन की मई 2016 के बाद से लीग में यह लगातार तीसरी जीत है. एक अन्य मैच में बर्नले और ब्राइटन का मुकाबला गोल रहित बराबरी पर छूटा. बर्नले की टीम मौजूद सत्र में अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. टीम के सात मैचों में दो अंक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details