जोहान्सबर्ग: मैच रेफरी को धक्का देने के मामले में दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व सदस्य और केपटाउन के मिडफील्डर एम्फो मकोला पर छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 33 वर्षीय मिडफील्डर मकोला ने पिछले महीने एक लीग मैच के दौरान दोनों हाथों से रेफरी एबोंगजाइल टॉम को धक्का दिया था.