ब्रूनले (इंग्लैंड): हैरी केन और सोन हियूंग मिन की जोड़ी ने फिर से अपना करिश्मा दिखाकर टॉटनहम हॉटस्पर को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में ब्रूनले पर 1-0 से जीत दिलाई.
सोमवार को खेले गए इस मैच में सोन ने केन के फ्लिक पर 76वे मिनट में गोल दागा. ये कुल 29वां अवसर है जबकि इन दोनों की जोड़ी एक दूसरे की मदद से गोल करने में सफल रही. इस सत्र के छह लीग मैचों में नौवीं बार ये कारनामा कर चुके हैं.