दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

UCL: क्लब छोड़ने की अटकलों पर टिप्पणी करने से ओले गुन्नार सोलस्कर ने किया मना - champions league

मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रबंधक ने कहा कि वो परिणाम से "निराश" हैं और उसकी टीम को "आसान लक्ष्य" कहा जाना चाहिए.

Solskjaer 'declines' to comment on job speculation after shock UCL defeat
Solskjaer 'declines' to comment on job speculation after shock UCL defeat

By

Published : Nov 5, 2020, 2:19 PM IST

लंदन:मैनचेस्टर यूनाइटेड के इस्तांबुल बसासीहिर के हाथों 2-1 से चैंपियंस लीग में हारने के बाद ओले गुन्नार सोलस्कर ने ओल्ड ट्रैफर्ड में अपने भविष्य के बारे में अटकलों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

संयुक्त प्रबंधक ने कहा कि वो परिणाम से "निराश" हैं और उसकी टीम को "आसान लक्ष्य" कहा जाना चाहिए.

पेरिस सेंट जर्मेन और आरबी लिपजिग के खिलाफ ग्रुप एच में जीत के बाद, सोलस्कर की साइड ने इस सीजन में प्रतियोगिता में अपनी शुरुआत करने वाले ओपोजिशन के खिलाफ हार की उम्मीद नहीं की थी.

ओले गुन्नार सोलस्कर

सभी गोल पहले हाफ में आए - डेम्बा बा और एडिन विस्का ने ब्रेक से ठीक पहले एंथनी मार्शल की कमी को पूरा करते हुए इस्तांबुल बसासीर को 2-0 से आगे कर दिया.

बता दें कि एक दूसरे मुकाबले में चेलसी ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के मैच में दस खिलाड़ियों पर सिमटी रेनेस को 3- 0 से हरा दिया. ब्राजील के लेफ्ट बैक डालबर्ट को दो पीले कार्ड देखने के बाद बाहर होना पड़ा.

चेलसी के लिए वेरनेर ने पहले हाफ में पेनल्टी पर दो गोल किए जबकि अब्राहम ने तीसरा गोल 50वें मिनट में दागा.

चेलसी ग्रुप ई में लगातार दूसरी जीत के साथ शीर्ष पर काबिज है जबकि गोल औसत के आधार पर सेविया दूसरे स्थान पर है.

वहीं दूसरी ओर एक मुकाबले में लियोनेल मेसी ने यूरोपीय प्रतिस्पर्धा के अपने 150वें मैच में गोल किया जिसके दम पर बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में डायनामो कीव को 2 -1 से मात दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details