लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड से ऋण पर मिले एलेक्सिस सांचेज के साथ इंटर मिलान स्थाई करार करेगा. मैनचेस्टर युनाईटेड के कोच ओले गुनार सोल्सजाएर ने इसकी पुष्टि की है. सांचेज अगस्त 2019 से ही लोन पर इंटर मिलान के साथ बने हुए हैं.
सोल्सजाएर ने कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हम सहमत हो गए हैं. एलेक्सिस वहां अच्छा समय बिताएगा, एक अच्छा खिलाड़ी, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. वो एक टॉप खिलाड़ी हैं, जोकि अपना सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खेलते हुए देखना चाहते हैं."