मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच ओले गनर सोल्सजाएर ने जोर देकर कहा है कि टॉप खिलाड़ियों को लंबे समय तक अपने साथ बनाए रखना क्लब की इच्छा है ताकि भविष्य के लिए एक टीम बनाई जा सके, जोकि इंग्लैंड और यूरोप में शीर्ष सम्मान के लिए चुनौती पेश करेगी.
हाल के समय में युनाइटेड की टीम युवा खिलाड़ियों को लंबे समय तक के लिए अपने साथ जोड़े रखने में सफल रही है, जिसमें मार्कस रशफोर्ड, एंथनी मार्शल और स्कॉट एमक्टोमाइन तथा अन्य खिलाड़ी शामिल हैं.
वहीं, पोल पोग्बा का अगले साल क्लब के लिए अंतिम साल होगा. पोग्बा का अन्य क्लब के साथ जाने की खबरें चल रही है. युनाइटेड ने पोग्बा के सामने उनके अनुबंध को एक साल और आगे बढ़ाने का विकल्प रखा है.