दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बोर्नमाउथ के साथ मैच से पहले सोल्सजाएर ने खिलाड़ियों को चेताया - Liverpool

मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम प्रीमियर लीग की अंकतालिका में 52 अंकों के याथ पांचवें नंबर पर है. युनाइटेड की टीम पिछले 15 मुकाबलों में एक भी मैच नहीं हारी है.

मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच ओले गनर सोल्सजाएर
मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच ओले गनर सोल्सजाएर

By

Published : Jul 3, 2020, 8:42 PM IST

मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच ओले गनर सोल्सजाएर ने क्लब के शानदार फॉर्म के बावजूद अगले मुकाबले को लेकर अपने खिलाड़ियों को चेताया है. सोल्सजाएर ने कहा है कि खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वी को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकते.

रेड डेविल्स के नाम से मशहूर युनाइटेड की टीम अपने पिछले 15 मुकाबलों में एक भी मैच नहीं हारी है. टीम को अब अपना अगला मुकाबला बोर्नमाउथ के खिलाफ खेलना है. युनाइटेड ने इससे पहले अपने पिछले मुकाबले में ब्राइटन को 3-0 से मात दी थी.

मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच ओले गनर सोल्सजाएर

मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम प्रीमियर लीग की अंकतालिका में 52 अंकों के याथ पांचवें नंबर पर है. टीम अपनी प्रतिद्वंद्वी चेल्सी से दो और लिसेस्टर सिटी से तीन अंक पीछे है जोकि चौथे और तीसरे नंबर पर हैं.

सोल्सजाएर ने जोर देकर कहा कि सीजन के उसके पिछले कुछ मुकाबले आसान नहीं रहे हैं और टीम ने सीजन की शुरुआत में ही अंक गंवा दिए. इसलिए टीम अब अपने से नीचे की रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ अंक नहीं गंवा सकती.

सोल्सजाएर ने संवाददाताओं से कहा,"मैंने बहुत सारे बयान देखे हैं कि आसान मैच है. बोर्नमाउथ के खिलाफ हस सीजन में हार गए थे, ओल्ड ट्रैफर्ड में एस्टन विला के खिलाफ हमने ड्रॉ खेला, साउथम्पटन के खिलाफ ड्रॉ खेला, क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ हार गए थे, वेस्ट हाम के खिलाफ हार गए थे. यहां कुछ ऐसी टीमें हैं, जिनके खिलाफ हमें खुद को साबित करना है और अपने पिछले प्रदर्शन में सुधार करना है."

मैनचेस्टर युनाइटेड

उन्होंने कहा,"ये एक आसान मैच नहीं है. कोई कुछ भी सोचे, कुछ फर्क नहीं पड़ता. हमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा. बोर्नमाउथ रेलीगेशन से लड़ रही है."

कोच ने कहा कि युनाइटेड की टीम लिवरपूल और मैनचेस्टर सिटी के बराबर पहुंचने के लिए सही दिशा में है.

उन्होंने कहा,"मैंने दो बहुत अच्छी टीमें देखी हैं. हमारा मानना है कि हम सही दिशा में हैं और हम इनसे और करीब पहुंचने के लिए खुद में सुधार कर सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details