मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच ओले गनर सोल्सजाएर ने क्लब के शानदार फॉर्म के बावजूद अगले मुकाबले को लेकर अपने खिलाड़ियों को चेताया है. सोल्सजाएर ने कहा है कि खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वी को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकते.
रेड डेविल्स के नाम से मशहूर युनाइटेड की टीम अपने पिछले 15 मुकाबलों में एक भी मैच नहीं हारी है. टीम को अब अपना अगला मुकाबला बोर्नमाउथ के खिलाफ खेलना है. युनाइटेड ने इससे पहले अपने पिछले मुकाबले में ब्राइटन को 3-0 से मात दी थी.
मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम प्रीमियर लीग की अंकतालिका में 52 अंकों के याथ पांचवें नंबर पर है. टीम अपनी प्रतिद्वंद्वी चेल्सी से दो और लिसेस्टर सिटी से तीन अंक पीछे है जोकि चौथे और तीसरे नंबर पर हैं.
सोल्सजाएर ने जोर देकर कहा कि सीजन के उसके पिछले कुछ मुकाबले आसान नहीं रहे हैं और टीम ने सीजन की शुरुआत में ही अंक गंवा दिए. इसलिए टीम अब अपने से नीचे की रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ अंक नहीं गंवा सकती.