दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड-19: जून में दोबारा शुरू होगी स्लोवेनिया फुटबॉल लीग - स्लोवेनिया फुटबॉल संघ

एनजेडएस ने कहा कि प्रतियोगिता शुरू होने से पहले कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सभी कदम उठा लिए जाएंगे.

football
football

By

Published : May 20, 2020, 3:23 PM IST

जुब्लजाना (स्लोवेनिया): स्लोवेनिया फुटबॉल संघ ने घोषणा की है कि कोरोनावायरस महामारी के कारण दो महीने तक स्थगित रहने के बाद स्लोवेनिया राष्ट्रीय चैंपियनशिप के मुकाबले पांच जून से दोबारा शुरू होंगे.

शीर्ष स्तरीय लीग के खिलाड़ियों ने प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद सोमवार से ही अभ्यास शुरू कर दिया है.

एक समाचार एजेंसी ने एनजेडएस के हवाले से बताया कि लीग के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कार्यकारी समिति द्वारा अगले सप्ताह की जाएगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय फुटबॉल कप प्रतियोगिता भी अगले महीने से ही शुरू होगी.

कप के सेमीफाइनल मुकाबले नौ और 10 जून को जबकि फाइनल 24 जून को खेला जाएगा. सभी मैच नेशनल फुटबॉल सेंटर में खेले जाएंगे और इसमें दर्शकों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

स्लोवेनिया फुटबॉल संघ लोगो

एनजेडएस ने कहा कि प्रतियोगिता शुरू होने से पहले कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सभी कदम उठा लिए जाएंगे.

राष्ट्रीय चैंपियनशिप को जिस समय स्थगित किया गया था उस समय लीग में 36 में से 25 राउंड का खेल हो चुका था. फिलहाल जुब्लजाना ओलंपिया की टीम 50 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है जबकि सेल्ये और एल्युमिनी के 45-45 अंक हैं.

मौजूदा चैंपियन मेरीबोर 43 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details