सेंट पीटर्सबर्ग:स्लोवाकिया ने सोमवार को सेंट पीटर्सबर्ग में अपने ग्रुप-ई के पहले मुकाबले में में पोलैंड को 2-1 से हरा दिया. पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में खेल रही स्लोवाकिया की टीम की जीत के हीरो रहे मिलन स्किनियार, जिन्होंने ड्रॉ की ओर अग्रसर मैच को अपनी टीम के लिए जीत में बदला.
स्लोवाकिया की टीम पहले हाफ में सहज दिखी और 18वें मिनट में ही पहला गोल कर दिया। पोलैंड को इसी स्कोर के साथ हाफटाइम में जाना पड़ा. हालांकि उसने हाफटाइम के बाद 27 सेकेंड के भीतर गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया. उसके लिए यह गोल कारोल लिनेची ने किया.