दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

LA-LIGA : रोमांचक मुकाबले में सेविला ने रीयाल सोसीदाद को 3-2 से हराया - football news

लालीगा के 2019-20 सीजन के मैच में सेविला ने रीयाल सोसीदाद को 3-2 से हरा दिया है. सेविला इस जीत के साथ अंक तालिका में छठे पायदान पर पहुंच गई है.

victory

By

Published : Sep 30, 2019, 4:49 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:52 PM IST

मैड्रिड :सेविला ने लालीगा में लगातार तीसरी बार से बचते हुए रोमांचक मुकाबले में रीयाल सोसीदाद को 3-2 से हरा दिया है.

मैच के दौरान सेविला और रीयाल सोसीदाद के खिलाड़ी
शनिवार को रियाल मैड्रिड और एटलेटिको मैड्रिड का मुकाबला ड्रॉ छूटने के बाद रीयाल सोसीदाद के पास जीत दर्ज करके अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंचने का मौका था लेकिन सेविला ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

ये भी पढ़े- AIFF ने मिनर्वा पंजाब के मालिक रंजीत बजाज को लगाई फटकार, जानें वजह

इस हार के बाद सोसीदाद की टाम सात मैचों में 13 अंक के साथ पांचवे जबकि सेविला की टीम भी इतने ही मैचों में इतने ही अंको के साथ छठे स्थान पर है.

शीर्ष पर चल रहे रीयाल मैड्रिड के सात मैचों में 15 अंक हैं.

Last Updated : Oct 2, 2019, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details