मैड्रिड :सेविला ने लालीगा में लगातार तीसरी बार से बचते हुए रोमांचक मुकाबले में रीयाल सोसीदाद को 3-2 से हरा दिया है.
LA-LIGA : रोमांचक मुकाबले में सेविला ने रीयाल सोसीदाद को 3-2 से हराया - football news
लालीगा के 2019-20 सीजन के मैच में सेविला ने रीयाल सोसीदाद को 3-2 से हरा दिया है. सेविला इस जीत के साथ अंक तालिका में छठे पायदान पर पहुंच गई है.
victory
ये भी पढ़े- AIFF ने मिनर्वा पंजाब के मालिक रंजीत बजाज को लगाई फटकार, जानें वजह
इस हार के बाद सोसीदाद की टाम सात मैचों में 13 अंक के साथ पांचवे जबकि सेविला की टीम भी इतने ही मैचों में इतने ही अंको के साथ छठे स्थान पर है.
शीर्ष पर चल रहे रीयाल मैड्रिड के सात मैचों में 15 अंक हैं.
Last Updated : Oct 2, 2019, 2:52 PM IST