दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सबित्रा भंडारी के बदौलत सेथू एफसी ने जीता IWL का खिताब - आईडब्ल्यूएल

इंडियन वुमन लीग के फाइनल मैच में सेथू एफसी ने मणिपुर पुलिस को 3-1 से हराकर खिताब जीत लिया है. इस मुकाबले में विजेता टीम से सबित्रा भंडारी की दो और राधारानी देवी ने एक गोल दागा.

Sethu FC

By

Published : May 22, 2019, 8:30 PM IST

लुधियाना:सबित्रा भंडारी की दो गोलों की मदद से सेथू एफसी ने मणिपुर पुलिस को 3-1 से हराकर इंडियन वुमन लीग (आईडब्ल्यूएल) के दूसरे संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया.

गुरु नानक स्टेडियम में बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले के 44वें मिनट में राधारानी देवी ने गोल कर मणिपुर पुलिस को 1-0 की बढ़त दिला दी और टीम पहले हाफ में 1-0 की बढ़त बना ली.

इंडियन वुमन लीग

दूसरा हाफ शुरू होने के बाद उमापति देवी 56वें आत्मघाती गोल कर बैठी, जिससे सेथू एफसी की टीम ने मैच में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली.

इसके बाद सबित्रा भंडारी ने 61वें और 70वें मिनट में लगातार दो गोल कर सेथू को 3-1 से खिताबी जीत दिला दी. सेथू एफसी की टीम का लीग में ये पहला खिताब है.

जश्न मनाते सेथू एफसी के खिलाड़ी

मणिपुर पुलिस की खिताबी हार का सबसे बड़ा कारण उसके खिलाड़ी बाला देवी का आज न चल पाना रहा.

Read More: "मुझे एक पत्थरबाज करार दिया गया, लेकिन मैं हमेशा से एक फुटबॉलर रही हूं

आपको बता दें बाला देवी फाइनल मैच से पहले लीग में अब तक 26 गोल कर चुकी थी, लेकिन फाइनल मुकाबले में उनकी तरफ से एक भी गोल देखने को नहीं मिला और मणिपुर पुलिस को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details