दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Serie A : इब्राहिमोविच के गोल से जीता एसी मिलान - सिरी ए news

सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष पर चल रहे एसी मिलान ने उडिनेसे को 2-1 से हराया.

Serie A
Serie A

By

Published : Nov 1, 2020, 8:38 PM IST

मिलान :ज्लाटन इब्राहिमोविच ने एक गोल दागा जबकि दूसरे गोल में मदद की जिससे सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष पर चल रहे एसी मिलान ने रविवार को यहां उडिनेसे को 2-1 से हराया.

एसी मिलान को फ्रेंक क्रेसी ने बढ़त दिलाई लेकिन रोड्रिगो डि पॉल ने पेनल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 1-1 कर दिया.

सिरी ए

हाल में कोरोना वायरस महामारी से उबरने वाले इब्राहिमोविच ने इसके बाद मैच खत्म होने से सात मिनट पहले गोल दागकर एसी मिलान की जीत सुनिश्चित की.

सिरी ए

मिलान की टीम सभी प्रतियोगिताओं में पिछले 23 मैचों से अजेय है. टीम ने सिरी ए अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद अटलांटा पर चार अंक की बढ़त बना ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details