रोम:इटेलियन लीग सीरी-ए में फुटबॉल क्लब युवेंटस ने जेनोआ को 3-1 से हरा खिताब की तरफ मजबूती से अपने कदम बढ़ा दिए हैं. वहीं लैजियो ने तोरिना को हरा पूरे तीन अंक अपने खाते में डाले. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, युवेंटस के लिए उसके स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पाउलो डायबला और डगल्स कोस्टा ने गोल किए. जेनोआ के लिए पिनामोंटी ने गोल किया.
पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ लेकिन दूसरे हाफ में युवेंटस ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए तीन गोल कर दिए.