रोम:चीरो इम्मोबाइल ने एक हैट ट्रिक के दम पर गोनजालो हिगुएन के सीरी ए के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. जबकि लाजियो के दो मैच खेलना अभी बाकि है.
इमोबेल ने हेलास वेरोनास के खिलाफ खेले गए मैच में 2 पैनेल्टी के चलते हैट ट्रिक लगाई जिससे न सिर्फ टीम को जीत मिली बल्कि उन्होंने मोस्ट गोल्स के मामले में रॉबर्ट लेवानडॉस्की की बराबरी भी कर ली. इसी के साथ लाजियो ने हेलास वेरोनास को 5-1 से मात दी. अब चीरो के पास 34 मैचों में 34 गोल हैं जो कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो के मुकाबले इतालवी लीग के स्कोरिंग चार्ट में चार अधिक हैं.
लाजियो और हेलास वेरोना के मैच का स्कोर बता दें कि 2015-16 में नेपोली की ओर से खेलते हुए हिगुएन ने 36 गोल किए थे.
इस जीत के साथ इतालवी लीग में लाजियो तीसरे स्थान पर अटलांटा के साथ है वहीं वो इंटर मिलान से एक प्वाइंट ज्यादा है.
हालांकि, युवेंटस की टीम जो लाजियो से पांच अंक आगे है उसने सैम्पडोरिया के खिलाफ 2-0 जीत हासिल करने के बाद रिकॉर्ड-सीधा 9वां खिताब हासिल किया.
युवेंट्स की टीम जीत का जश्न मनाती बता दें कि युवेंटस ने रविवार को सेम्पडोरिया पर 2-0 की जीत के बाद लगातार 9वीं सीरी ए खिताब जीता है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जुवेंटस स्टेडियम में पहले हाफ के कुछ सेकंड में सीजन का अपना 31वां गोल किया, जिसमें फेडरिको बर्नार्डेस्की ने 67वें मिनट में शानदार प्रयास के साथ मैच को युवेंट्स के हक में डाला.
युवेंट्स की टीम जीत का जश्न मनाती बियानकोनेरी, लॉकडाउन लगने से पहले सीजन में शीर्ष पर आ गए थे वहीं कोरोनोवायरस महामारी के कारण लीग को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया और 10 मार्च से लॉकडाउन लगा दिया. रोनाल्डो ने क्लब में अपने दूसरे वर्ष के मौके पर इंस्टाग्राम के जरिए कहा, "लगातार दूसरे खिताब को लेकर मैं बहुत खुश हूं और इस महान और शानदार क्लब के इतिहास में अपने योगदान को लेकर भी काफी उत्साहित हूं."