दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद इटली के क्लब सोमवार से शुरू करेंगे अभ्यास - कोरोना वायरस

इटली की लीग सेरी-ए के सभी क्लब सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद सोमवार से अभ्यास पर लौटेगी.

Prime Minister Giuseppe Conte
Prime Minister Giuseppe Conte

By

Published : May 17, 2020, 3:02 PM IST

रोम : इटली के प्रधानमंत्री गुइसेप कोंटे ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण दो महीने के लॉकडाउन के बाद सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने की हरी झंडी दिए जाने से पहले वो और अधिक गारंटी चाहते हैं.

सेरी-ए

इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "18 मई से रिटले स्टोर, हेयरडेसर, ब्यूटीसियन, बार, रेसटोरेंट, पब्स और फुटबॉल टीम की ट्रेनिंग तथा म्यूजियम फिर से शुरू हो जाएंगे."

उन्होंने कहा, "हमें ये समझने की जरूरत है कि फुटबॉल चैंपियनशिप के शुरू होने से अधिकतम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत है." कोंटे ने वीडियो प्रेस कांफ्रेंस में शनिवार को कहा, ''सत्र शुरू करने से पहले हमें कुछ और गारंटी की जरूरत है और खेल मंत्री विनसेंजो स्पाडाफोरा से बात करते हुए फिलहाल हमें यह गारंटी नहीं मिली है.''

सेरी-ए के खिलाड़ी

इटली के क्लब ने 13 जून से फिर से लीग को शुरू करने के पक्ष में मत दिया था. हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है. खिलाड़ियों ने पिछले सप्ताह से ही सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर व्यक्तिगत स्तर पर अभ्यास शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details