दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सीरी-ए : बेनेवेंटो ने जुवेंतस को 1-0 से हराया - serie a latest news

रविवार को खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमें पहले हाफ में गोलरहित थीं. लेकिन दूसरे हाफ में एडोल्फो गाइच ने 69वें मिनट में गोल करके टीम को आगे कर दिया.

benevento
benevento

By

Published : Mar 22, 2021, 7:56 PM IST

रोम :बेनेवेंटो ने इटालियन लीग सीरी-ए में खेले गए मुकाबले में जुवेंतस को 1-0 से हरा दिया. इस हार के बाद मेजबान जुवेंतस के खिताब जीतने की उम्मीदों को झटका लगा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन में जुवेंतस को बेनेवेंटो के खिलाफ दूसरी बार अंक गंवाना पड़ा है. इससे पहले सीजन की शुरूआत में उसे 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था.

रविवार को खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमें पहले हाफ में गोलरहित थीं. लेकिन दूसरे हाफ में एडोल्फो गाइच ने 69वें मिनट में गोल करके टीम को आगे कर दिया.

यह भी पढ़ें- दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए एकीकृत निकाय का गठन, BCCI की मान्यता मिलने की संभावना

हार के बाद जुवेंतस 27 मैचों में 55 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. वह टेबल टॉपर इंटर मिलान से 10 अंक पीछे है. वहीं, एसी मिलान ने फियोरेंटिना को 3-2 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details