दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Serie A: एसी मिलान ने वेरोना को हराकर खिताब की उम्मीदें बढ़ायी

राडे क्रूनिच और डिएगो डालोट ने एसी मिलान की तरफ से गोल किये जिससे वह शीर्ष पर काबिज इंटर मिलान से केवल तीन अंक पीछे रह गया है.

Serie A
Serie A

By

Published : Mar 8, 2021, 11:16 AM IST

मिलान :एसी मिलान ने कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद हेल्लास वेरोना को 2-0 से हराकर इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में खिताब की अपनी उम्मीदें बढ़ा दी.

राडे क्रूनिच और डिएगो डालोट ने एसी मिलान की तरफ से गोल किये जिससे वह शीर्ष पर काबिज इंटर मिलान से केवल तीन अंक पीछे रह गया है.

दूसरे स्थान की टीम एसी मिलान के युवेंटस से चार अंक अधिक हैं और वह चौथे नंबर के रोमा से छह अंक आगे है. युवेंटस ने शनिवार को लाजियो को 3-1 और रोमा ने रविवार को जेनोवा को 1-0 से हराया.

यह भी पढ़ें- आस्टिन अर्नस्ट ने जेनिफर कुपचो को हराकर जीती ड्राइव ऑन चैंपियनशिप

नैपोली ने बोलोग्ना को 3-1 से पराजित किया और वह छठे स्थान पर है लेकिन वह चौथे नंबर की टीम रोमा से केवल तीन अंक पीछे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details