मिलान :शनिवार को एसी मिलान ने सिरी ए की सूची में चौथा स्थान पा लिया है. उन्होंने लाजियो को सैन सिरो में 1-0 से हराया जिसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों में हाथापाई देखने को मिली.
आपको बता दें कि एसी मिलान को पता था कि उन्हें चैंपियन लीग में क्वालिफाई करने के लिए ये मुकाबला जीतना है. इससे पहले एएस रोमा एफसी ने उडिनीस को 1-0 से हराया था. फ्रैंक केसी ने लाजियो के खिलाफ छह पॉइंट्स की लीग लेने में मदद की थी.
आपको बता दें कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई तब हुई जब खेल की आखिरी सीटी बजी. दोनों का 24 अप्रैल को एक बार फिर एक दूसरे का सामना करना है. उनको कोपा इटालिया के सेमीफाइनल में एक दूसरे का सामना करना है. ये मैच सैन सिरो में होगा.
एसी मिलान के पूर्व खिलाड़ी और अब उस क्लब के मैनेजर जेनरो गटुसो हाथापाई के बारे में बताया,"मैं बेंच पर बैठा था, दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी बहस करने लगे थे. जब मैं खेलता था तब इस तरह की बातें मुझे गुस्सा दिलाती थीं. अगर मैं अपने समय में किसी को थप्पड़ मार देता तो मुझे भी जवाब में थप्पड़ ही मिलता."