दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AFC एशियाई कप 2027 के मेजबान का चयन टला - Sports News in Hindi

कोरोना के कारण एएफसी एशियाई कप 2027 के मेजबान का चयन इस साल नवंबर के बजाय 2022 तक टाल दिया गया है.

AFC Asian Cup 2027  AFC   एशियाई फुटबॉल परिसंघ  कोरोना  Sports News in Hindi  खेल समाचार
AFC एशियाई कप

By

Published : Jul 21, 2021, 8:55 PM IST

नई दिल्ली:कोविड- 19 महामारी से जुड़ी चुनौतियों के कारण एएफसी एशियाई कप 2027 के मेजबान का चयन इस साल नवंबर के बजाय 2022 तक टाल दिया गया है. भारत ने भी इस प्रतियोगिता की मेजबानी के दावा पेश किया है.

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) की कार्यकारी समिति ने बोली प्रक्रिया की समयसीमा को संशोधित करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें:DD स्पोर्ट्स पर होगा Olympics का सीधा प्रसारण, यहां पर चलेगा विशेष कार्यक्रम

एएफसी ने बयान में कहा, एएफसी कार्यकारी समिति ने बोली लगाने वाले संघों के यहां अनिवार्य निरीक्षण के लिए यात्रा करने संबंधी प्रतिबंधों के कारण एएफसी एशियाई कप 2027 के मेजबान का चयन 27 नवंबर 2021 को एएफसी में करने के बजाय 2022 तक टालने का फैसला किया.

भारत, ईरान, कतर और सऊदी अरब इस महाद्वीपीय चैंपियनशिप की मेजबानी की दौड़ में शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details