चैंपियंस लीग: अजाक्स ने जुवेंटस को हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर, अंतिम चार में बनाई जगह - Cristiano Ronaldo
डच टीम अजाक्स एम्सटर्डम ने चैंपियंस लीग के क्वार्टर-फ़ाइनल मुकाबले में जुवेंटस को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. इसी के साथ उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लगातार चौथी बार चैंपियंस लीग खिताब जीतने की उम्मीद को खत्म कर दिया है.
अजाक्स एम्सटर्डम
ट्यूरिन: अजाक्स एम्सटर्डम ने मंगलवार को जुवेंटस को 2-1 से हराकर इटेलियन टीम के चैंपियंस लीग जीतने के सपनों पर पानी फेर दिया.
अजाक्स के 19 वर्षीय कप्तान मैथिज्स डी लिग्ट ने क्वार्टर-फ़ाइनल के दूसरे चरण के 67वें मिनट में कार्नर से गोल दाग कर एग्रीगेट 3-2 के कुल स्कोर से जीत हासिल की और अंतिम चार में प्रवेश किया.