मडगांव: एससी ईस्ट बंगाल के खिलाड़ी एंटोनियो पेरोसेविच पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की अनुशासन समिति ने इंडियन सुपर लीग (ISL) मैच के दौरान ‘मैच अधिकारी के प्रति हिंसक बर्ताव’ के लिए पांच मैच का प्रतिबंध और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
यह घटना यहां 17 दिसंबर को नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के खिलाफ एससी ईस्ट बंगाल के मैच के दौरान हुई जिसे कोलकाता की टीम ने 0-2 से गंवाया था.
आईएसएल ने बयान में कहा, "मंगलवार को अनुशासन समिति के फैसले के अनुसार पेरोसेविच को सूचित कर दिया गया है कि दोबारा ऐसा उल्लंघन करने पर और अधिक कड़ी सजा दी जा सकती है."
ये भी पढ़ें-ईस्ट बंगाल एससी ने रेनेडी सिंह को अंतरिम मुख्य कोच चुना