दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19 के कारण साओ पाउलो राज्य में पेशेवर खेलों पर रोक लगी, गवर्नर ने की पुष्टि - साओ पाउलो

साओ पाउलो राज्य ने पेशेवर खेलों पर 30 मार्च तक रोक लगा दी है. इस फैसले का असर स्थानीय फुटबॉल चैम्पियनशिप पर भी पड़ेगा जो दो सप्ताह पहले ही शुरू हुई थी.

Sao Paulo
Sao Paulo

By

Published : Mar 13, 2021, 7:44 AM IST

Updated : Mar 13, 2021, 8:32 AM IST

साओ पाउलो (ब्राजील) :ब्राजील में कोविड-19 के बढ़ते मामलों का असर एक बार फिर से खेलों पर होने लगा है और साओ पाउलो राज्य ने पेशेवर खेलों पर 30 मार्च तक रोक लगा दी है. यह जानकारी राज्य के गवर्नर जोआओ डोरिया ने दी.

इस फैसले का असर स्थानीय फुटबॉल चैम्पियनशिप पर भी पड़ेगा जो दो सप्ताह पहले ही शुरू हुई थी.

डोरिया ने कहा कि स्वास्थ्य प्रणाली को चरमराने से बचाने के लिए लोगों को बड़ी संख्या में जमा होने से रोकना होगा. राज्य में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े है और अस्पतालों के आईसीयू (गहन चिकित्सा कक्ष) में सिर्फ 13 प्रतिशत बिस्तर ही खाली हैं.

डोरिया ने कहा कि इस फैसले का असर साओ पाउलो में खेले जाने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जैसे की कोपा लिब्रटाडोरेस पर नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- Confirmed: संजना के हाथों में रचेगी बुमराह के नाम की मेहंदी, इस एक्ट्रेस ने की पुष्टी

साओ पाउलो के क्लब इस फैसले पर विचार करने के लिए मुलाकात करने वाले है जिसमें इन मैचों को किसी दूसरे राज्य में कराने पर चर्चा होगी.

Last Updated : Mar 13, 2021, 8:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details