लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व मिडफील्डर पाउल स्कोल्स का मानना है कि अगर मैनेजर ओले गनर सोल्सजाएर चाहें तो बोरूसिया डॉर्टमंड के खिलाड़ी जेडन सांचो अगले सीजन में युनाइटेड की टीम के लिए खेल सकते हैं.
डॉर्टमंड के खेल निदेशक माइकल जोर्क ने सांचो को लेकर किसी भी संभावित करार को ठंडे बस्ते में डालते हुए सोमवार को कहा कि सांचो अगले सीजन में यहीं रहेंगे.
जोर्क ने कहा, "हमारी योजना इस सीजन में सांचो को हमारी टीम में ही रखने की है. ये अंतिम निर्णय है. मुझे लगता है कि हमारे सभी सवालों का जवाब यही है."