दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हैदराबाद से हट कर ओडिशा एफसी के लिए खेलेंगे साहिल - साहिल पंवार

21 वर्षीय साहिल हैदराबाद के साथ 2019 में जुड़े थे और लगातार टीम से जुड़े थे. लेकिन हाल ही में आईएसएल में उन्होंने सीमित मुकाबले खेले थे.

Sahil Panwar to transfer to Odisha FC
Sahil Panwar to transfer to Odisha FC

By

Published : May 14, 2021, 10:12 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन सुपर लीग (ISL) की टीम हैदराबाद एफसी के डिफेंडर साहिल पंवार टीम का साथ छोड़कर ओडिशा एफसी के लिए खेलेंगे.

क्लब ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. हालांकि क्लब ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि उन्हें कितनी फीस पर स्थानांनरित किया गया है.

21 वर्षीय साहिल हैदराबाद के साथ 2019 में जुड़े थे और लगातार टीम से जुड़े थे. लेकिन हाल ही में आईएसएल में उन्होंने सीमित मुकाबले खेले थे.

साहिल ने हैदराबाद के लिए 15 मुकाबले खेले और वह आने वाले सीजन में ओडिशा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

हैदराबाद ने साहिल को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details