बांग्लादेश चुनौती के लिए तैयार भारत की अंडर-18 फुटबॉल टीम - भारत की अंडर-18 फुटबॉल टीम
सैफ चैम्पियनशिप में भारत की अंडर-18 फुटबॉल टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी. भारत के अंडर-19 कोच फ्लाएड पिंटो ने कहा, हमने श्रीलंका के खिलाफ उनके पहले मैच में देखा था. उनका दमखम और ताकत शानदार है.
![बांग्लादेश चुनौती के लिए तैयार भारत की अंडर-18 फुटबॉल टीम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4521422-238-4521422-1569162367775.jpg)
काठमांडू: आत्मविश्वास से भरी भारत की अंडर-18 फुटबॉल टीम सोमवार को सैफ चैम्पियनशिप में यहां बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत जीत से करने की कोशिश करेगी. बांग्लादेश ने ग्रुप के शुरूआती मुकाबले में श्रीलंका पर 3-0 से जीत हासिल की और भारत के अंडर-19 कोच फ्लाएड पिंटो विपक्षी टीम की मजबूती से अच्छी तरह वाकिफ हैं.
पिंटो ने कहा, 'हमने श्रीलंका के खिलाफ उनके पहले मैच में देखा था. उनका दमखम और ताकत शानदार है. इसका मतलब है कि हमें अपने खेल में सर्वश्रेष्ठ होना होगा. ये हमारे लिए परीक्षा होगी.'