माले (मालदीव):सुनील छेत्री के नौ मिनट के भीतर दागे गए दो गोल के दम भारत ने मेजबान मालदीव को 3-1 से पराजित कर 12वीं बार सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया.
सात बार के चैंपियन भारत को खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी थी. अब शनिवार को फाइनल में भारतीय टीम का सामना नेपाल से होगा.
यह भी पढ़ें:IPL: KKR के हाथों मिली हार के बाद ऋषभ पंत हुए भावुक, कहा...
भारत के लिए छेत्री (62वें, 71वें मिनट) और मनवीर सिंह (33वें मिनट) ने गोल किए. गत चैंपियन मालदीव के लिए एकमात्र गोल अली अशरफ (45वें मिनट) ने पेनाल्टी पर किया.
यह भी पढ़ें:दिव्या देशमुख बनीं भारत की नवीनतम महिला ग्रैंड मास्टर
इस दौरान छेत्री ने सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने के मामले में ब्राजील के दिग्गज पेले को पीछे छोड़ दिया. छेत्री के 124 मैचों में 79 गोल हो गए हैं. उन्होंने नेपाल के खिलाफ पिछले मैच में एक गोल कर पेले के 77 गोल के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. छेत्री का अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनल मेसी (80) से एक गोल कम है.
(एएनआई)