दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'प्रतिबंध के बावजूद फीफा विश्व कप के क्वालीफाइंग मुकाबले खेल सकता है रुस' - डोपिंग मामले

वाडा के एक अधिकारी ने कहा, 'कवालीफायर्स से विश्व चैम्पिशन तय नहीं होगा इसलिए रूस इसमें भाग ले सकता.'

फीफा विश्व कप
फीफा विश्व कप

By

Published : Dec 10, 2019, 10:10 AM IST

लुसाने: विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के एक अधिकारी ने कहा कि डोपिंग मामले चार साल का प्रतिबंध लगने के बाद भी रूस 2022 मे होने वाले फीफा विश्व कप के क्वालीफाइंग मुकाबले खेल सकता है.

वाडा की कार्यकारी समिति ने रूस पर एक डोपिंग रोधी प्रयोगशाला से गलत आंकड़े देने के आरोप लगाए और इस कारण उस पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया जिससे वह टोक्यो ओलंपिक 2020 और बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 सहित वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाएगा.

जोनाथन टेलर

वाडा की अनुपालन समीक्षा समिति के अध्यक्ष जोनाथन टेलर ने कहा, " क्वालीफायर्स से विश्व चैम्पिशन तय नहीं होगा इसलिए रूस इसमें भाग ले सकता है. यह फैसला विश्व कप के स्तर के प्रतियोगिताओं के लिए है."

उन्होंने कहा, "फीफा इसके लिए नया प्रस्ताव ला सकता है. फीफा ने इससे पहले कहा था कि वह रूस पर लगे प्रतिबंध के असर की समीक्षा करेगा. रूस ने 2018 में विश्व कप की मेजबानी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details