लंदन: इंग्लैंड की तरफ से रिकॉर्ड गोल करने वाले वेन रूनी गुरुवार को इंग्लिश फुटबॉल की दूसरी श्रेणी की टीम डर्बी काउंटी की तरफ से पदार्पण करेंगे. ये मैच बर्नस्ले के खिलाफ खेला जाएगा.
रूनी अभी 34 साल के हैं और वो डर्बी से खिलाड़ी और कोच के रूप में जुड़े हैं. वो एमएलएस टीम डीसी यूनाईटेड से डर्बी से जुड़े थे लेकिन जनवरी तक अपनी नई टीम की तरफ से खेलने के पात्र नहीं थे. रूनी के साथ डर्बी ने शुरुआत में 18 महीनों का करार किया है.