बुडापेस्ट:कोरोना वायरस संक्रमण से उबरकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मैदान पर वापसी के बीच अलवारो मोराटा के दो गोल मदद से युवेंटस ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में फेरेंकवारोस को 4-1 से हराया.
पहले तीन मैचों में युवेंटस के छह में से चार गोल स्पेन के इस फॉरवर्ड ने किए हैं. वो सितंबर में उधार पर एटलेटिको मैड्रिड से युवेंटस में आए थे.