दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सेरी-ए में सबसे ज्यादा गोल करने वालों में दूसरे स्थान पर रहेंगे रोनाल्डो - Champions League

क्रिस्टियानो रोनाल्डो कुल 31 गोल से साथ इटली सेरी-ए में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

By

Published : Aug 1, 2020, 10:25 PM IST

तुरीन : जुवेंतस के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का इटली सेरी-ए में गोल्डन बूट जीतने का सपना शनिवार को खत्म हो गया, क्योंकि वो लीग के आखिरी मैच में नहीं खेलेंगे. हाल ही में सेरी-ए की विजेता बनी जुवेंतस को लीग के अपने आखिरी मैच में रोमा के खिलाफ खेलना है और जुवेंतस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें रोनाल्डो नहीं हैं.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

इसका मतलब है कि रोनाल्डो लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर रहते हुए लीग का अंत करेंगे. उनके अभी तक कुल 31 गोल हैं. वो लाजियो के सिरो इम्मोबाइल से चार गोल पीछे हैं. सिरो के पास अपने गोलों की संख्या को बढ़ाने का मौका है, क्योंकि उन्हें अपने आखिरी मैच मैं नापोली के खिलाफ खेलना है.

सिरो इम्मोबाइल

जुवेंतस के मैनेजर माउरिजियो सारी ने चैम्पियंस लीग के राउंड-16 में लॉयन के खिलाफ दूसरे चरण के मैच को ध्यान में रखते हुए रोनाल्डो को आखिरी मैच में आराम देने के संकेत दे दिए थे.

इटली सेरी-ए के टॉप स्कोर्र

सारी ने शुक्रवार को कहा था, "हम आज और कल सुबह स्थिति को देखेंगे, ये इस बात पर निर्भर करता है कि किसे आराम चाहिए और खेलने के लिए फिट हैं. जहां तक मानसिकता की बात है तो आज में और अगले शुक्रवार में बड़ा अंतर है. देखते हैं कि रोनाल्डो कल कैसा महसूस करते हैं. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूरे सीजन में सबसे ज्यादा खेले हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details