तुरीन : जुवेंतस के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का इटली सेरी-ए में गोल्डन बूट जीतने का सपना शनिवार को खत्म हो गया, क्योंकि वो लीग के आखिरी मैच में नहीं खेलेंगे. हाल ही में सेरी-ए की विजेता बनी जुवेंतस को लीग के अपने आखिरी मैच में रोमा के खिलाफ खेलना है और जुवेंतस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें रोनाल्डो नहीं हैं.
इसका मतलब है कि रोनाल्डो लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर रहते हुए लीग का अंत करेंगे. उनके अभी तक कुल 31 गोल हैं. वो लाजियो के सिरो इम्मोबाइल से चार गोल पीछे हैं. सिरो के पास अपने गोलों की संख्या को बढ़ाने का मौका है, क्योंकि उन्हें अपने आखिरी मैच मैं नापोली के खिलाफ खेलना है.