दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Nations league: स्वीडन को हराते हुए रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए अपना 100वां गोल दागा - Mokhtar Dahari

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मौजूदगी में पुर्तगाल ने 2019 में अपना पहला नेशंस लीग खिताब भी जीता है और अब उसकी नजरें अपने खिताब की रक्षा करने पर है.

रोनाल्डो
रोनाल्डो

By

Published : Sep 9, 2020, 11:28 AM IST

Updated : Sep 9, 2020, 2:14 PM IST

नई दिल्ली:नेशन्स लीग के मुकाबले में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने टीम को जीत दिलाते हुए इतिहास रच दिया. स्वीडन के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में रोनाल्डो ने दो गोल दागे और अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाई.

इस मैच के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने करियर का 100वां इंटरनेशनल गोल दागा और ऐसा करने वाले वो दुनिया के दूसरे फुटबॉलर बन गए. मैच में 45वें में अपना पहला गोल करते हुए 35 वर्षीय रोनाल्डो ने ये खास उपलब्धि हासिल की. हाफटाइम से कुछ देर पहले ही रोनाल्डो ने फ्री-किक के जरिए मैच का पहला गोल दागा.

देखिए वीडियो

उनसे पहले ईरान के अली देई 100 अंतरराष्ट्रीय गोल कर चुके हैं और उनके नाम सबसे ज्यादा 109 इंटरनेशनल गोल दर्ज है. तीसरे नंबर पर मलेशिया के मोख्तार दहारी हैं, जिनके खाते में 86 गोल हैं. अर्जेंटीना के लियोनल मेस्सी की बात करें तो वो इस मामले में 15वें नंबर पर हैं, उनके खाते में अभी तक कुल 70 इंटरनेशनल गोल ही हैं.

देखिए वीडियो

मैच के दौरान रोनाल्डो अपने पूरे फॉर्म में नजर आए. पहला गोल करने के बाद 72वें मिनट में दूसरा गोल दाग उन्होंने नेशन्स लीग के इस मुकाबले में अपनी टीम की जीत पक्की कर दी. जुवेंटस के स्टार फॉर्वड के खाते में अब 101 अंतरराष्ट्रीय गोल हैं.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए अपना डेब्यू 2003 में 18 साल की उम्र में किया था और अपना पहला गोल 2004 में ग्रीस के खिलाफ यूरो चैंपियनशिप में दागा था. जिसके बाद इस खिलाड़ी ने दोबारा पिछे कभी मुड़कर नहीं देखा और अभी इनके नाम पांच फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित खिताब बैलन डि ओर हैं.

Last Updated : Sep 9, 2020, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details