दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आइसोलेशन पूरा करने के लिए इटली लौटे रोनाल्डो - Juventus news

यूवेंटस ने बयान में कहा, "खिलाड़ी के आग्रह पर अधिकृत स्वास्थ्य अधिकारियों की स्वीकृति लेकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मेडिकल विमान में इटली लौट आए हैं और अपने घर में आइसोलेशन पूरा करेंगे."

Ronaldo in turin to complete his isolation
Ronaldo in turin to complete his isolation

By

Published : Oct 14, 2020, 10:10 PM IST

ट्युरिन: पुर्तगाल में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद सुपर स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इटली वापस लौट आए हैं.

यूवेंटस का ये फारवर्ड 'मेडिकल विमान' पर लिस्बन से बुधवार को ट्युरिन पहुंचा जहां वो अपना आइसोलेशन पूरा करेंगे.

यूवेंटस ने बयान में कहा, "खिलाड़ी के आग्रह पर अधिकृत स्वास्थ्य अधिकारियों की स्वीकृति लेकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मेडिकल विमान में इटली लौट आए हैं और अपने घर में आइसोलेशन पूरा करेंगे."

रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड

पुर्तगाल के एक दैनिक समाचार पत्र ने इससे पहले एक छोटे विमान की तस्वीर छापी थी और कहा था कि इसका इस्तेमाल रोनाल्डो ने किया था. सफेद, नीले और लाल रंग के इस विमान के इंजन पर 'एंबुलेंस' लिखा था.

35 साल के रोनाल्डो को सोमवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुर्तगाल की बाकी टीम से अलग कर दिया गया था. कहा जा रहा है कि उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा और उनका स्वास्थ्य अच्छा है.

रोनाल्डो को लिस्बन में स्वीडन के खिलाफ टीम के नेशंस लीग मैच से दो दिन पहले पॉजिटिव पाया गया. मंगलवार को एक और परीक्षण में उनके पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि होने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. वो रविवार को फ्रांस के खिलाफ नेशन्स लीग मैच में खेले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details