दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोनाल्डो की हैट्रिक ने पुर्तगाल को नेशंस लीग के फाइनल में पहुंचाया - Potrero

पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 3-1 से हराकर नेशंस लीग फाइनल में जगह बना ली. फाइनल में पुर्तगाल का सामना नीदरलैंड्स या फिर इंग्लैंड से होगा.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

By

Published : Jun 6, 2019, 5:35 PM IST

पोटरे (पुर्तगाल): करिश्माई फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की शानदार हैट्रिक के दम पर पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 3-1 से हराकर नेशंस लीग फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

नेशंस लीग फाइनल में रविवार को पुर्तगाल को नीदरलैंड्स या फिर इंग्लैंड से भिड़ना पड़ सकता है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

बुधवार को खेले गए इस मुकाबले की शुरुआत में रोनाल्डो गोल करने में नाकाम रहे. लेकिन इसके बाद 24वें मिनट में उन्होंने फ्री किक पर गोल कर पुर्तगाल को 1-0 से आगे कर दिया. पुर्तगाल ने अपनी इस बढ़त को हाफ टाइम तक कायम रखा.

आपको बता दें पांच बार के बैलन डी ओर विजेता रोनाल्डो ने पिछले साल विश्व कप के बाद से पुर्तगाल के लिए एक भी गोल नहीं किया था.

हाफ टाइम के बाद रिकार्डो रॉड्रिग्ज ने 56वें मिनट में पेनाल्टी पर गोलकर स्विट्जरलैंड को 1-1 से बराबरी पर ला दिया.

पुर्तगाल टीम

मैच के 63वें मिनट में पुर्तगाल के पेपे चोटिल हो गए और उनकी जगह जोस फोंटे को मैदान पर लाया गया.

Read more: पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने सुनील छेत्री को बधाई दी

इसके बाद निर्धारित समय से दो मिनट पहले ही रोनाल्डो ने अपने और टीम के लिए दूसरा गोल दागकर पुर्तगाल को 2-1 से आगे कर दिया.

मैच के अंतिम समय 90वें मिनट में भी रोनाल्डो ने एक और गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की और पुर्तगाल को 3-1 से आसान जीत दिला दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details