दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोनाल्डो ने दो गोल के साथ पुरुष फुटबॉल में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड तोड़ा

विश्व कप क्वालीफाइंग ग्रुप ए में आयरलैंड पर पुर्तगाल की 2-1 की जीत में दो गोल के साथ पुरुष अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे.

Cristiano Ronaldo  Ronaldo top international scorer  Portugal  World Cup qualifiers  क्रिस्टियानो रोनाल्डो  विश्व कप क्वालीफाइंग  आयरलैंड पर पुर्तगाल  पुरुष अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल  खेल समाचार  Sports News in Hindi
दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो

By

Published : Sep 2, 2021, 11:51 AM IST

फारो (पुर्तगाल):दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए, लेकिन इसके बावजूद विश्व कप क्वालीफाइंग ग्रुप ए में बुधवार को यहां आयरलैंड पर पुर्तगाल की 2-1 की जीत में दो गोल के साथ पुरुष अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे. आयरलैंड को 45वें मिनट में जॉन इगान ने बढ़त दिलाई.

रोनाल्डो ने इसके बाद 89वें मिनट में अपना 110वां गोल दागते हुए पुर्तगाल को बराबरी दिलाई और ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली देई के पुरुष अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल के रिकॉर्ड को तोड़ा. रोनाल्डो ने इसके बाद इंजरी टाइम में 180वें मैच में अपना 111वां गोल दागकर आयरलैंड के प्रशंसकों को दिल तोड़ दिया और पुर्तगाल की जीत सुनिश्चित की.

यह भी पढ़ें:Tokyo Paralympics: दोहरे अंक में पहुंची भारत के पदकों की संख्या

रोनाल्डो ने मैच के बाद कहा, मैं बहुत खुश हूं, सिर्फ इसलिए नहीं कि मैंने रिकॉर्ड तोड़ा. बल्कि उन विशेष लम्हों के लिए जो हमें मिले. मैच के अंतिम लम्हों में दो गोल करना इतना मुश्किल होता है. लेकिन टीम ने जो किया, मुझे उसकी सराहना करनी होगी. हमने अंत तक विश्वास बनाए रखा.

रोनाल्डो के लिए हालांकि मुकाबले की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और आयरलैंड के गोलकीपर गेविन बजुनु ने 15वें मिनट में उनकी पेनल्टी किक रोक दी. रोनाल्डो ने साल 2004 यूरोपीय चैंपियनशिप में पुर्तगाल के लिए जब अपना पहला गोल किया था तो गेविन सिर्फ दो साल के थे.

यह भी पढ़ें:तालिबान ने Afghan Cricket Team को ऑस्ट्रेलिया से खेलने की इजाजत दी, लेकिन...

इस जीत से पुर्तगाल की टीम चार मैचों में 10 अंक के साथ ग्रुप में शीर्ष पर चल रही हैं. सर्बिया की टीम उससे तीन अंक पीछे है, लेकिन वह बुधवार को नहीं खेली. लग्जमबर्ग ने अजरबेजान को 2-1 से हराया और सर्बिया से एक अंक पीछे तीसरे स्थान पर चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details