हैदराबाद :करिश्माई फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच अपने विंटर ब्रेक का आनंद ले रहे हैं.
रोनाल्डो और जोकोविच आमतौर पर अपने ट्रेनिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. लेकिन इस बार रोनाल्डो ने जो वीडियो शेयर किया है वो बेहद खास हैं. जब ये दो दिग्गज खिलाड़ी एक साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं.
साथ ट्रेनिंग करते दिखे रोनाल्डो और जोकोविच, देखिए दिलचस्प VIDEO - Ronaldo and Djokovic were seen training together SEE AMAZING VIDEO
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं.
RONALDO
ये भी पढ़े- दक्षिण कोरिया के पूर्व फुटबॉल कोच शिन जुड़ेंगे इंडोनेशियाई टीम से
रोनाल्डो मैदान पर अपने खेल के साथ-साथ अनोखे सेलिब्रेशन के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में सैंपडोरिया के खिलाफ उन्होंने हेडर से शानदार गोल किया था.
इस गोल के विडियो को काफी पसंद किया गया था. इस गोल के लिए इस पुर्तगाल स्टार ने आठ फीट पांच इंच की जंप लगाई थी. रोनाल्डो यही खास जंप सीखने जोकोविच को सिखा रहे थे.