दिल्ली

delhi

पूर्व दिग्गज रोनाल्डिन्हो आए कोविड-19 पॉजिटिव

By

Published : Oct 26, 2020, 4:31 PM IST

रोनाल्डिन्हो ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया है कि वे कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं.

Ronaldinho
Ronaldinho

रियो डी जनेरियो :ब्राजील के पूर्व स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डिन्हो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने बताया है कि वे बेलो होरिजोंटे में सेल्फ आइसोलेशन में हैं.

यह भी पढ़ें- जानिए किसे दिया सुनील गावस्कर ने KXIP के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय

रोनाल्डिन्हो ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहा, "मैं कल से यहां बेलो होरिजोंटे में हूं, मैं एक इवेंट के लिए यहां आया था. मैंने टेस्ट करवाया और मैं कोविड पॉजिटिव आया. मैं ठीक हूं, लक्षण नहीं हैं, अब मैं इस इवेंट का हिस्सा बाद में बनूंगा. बहुत जल्द आपके साथ रहूंगा. आप सबको झप्पी."

रोनाल्डिन्हो

अगस्त में रोनाल्डिन्हो ब्राजील लौटे थे उससे पहले पड़ोसी देश पैरागुए में नकली पासपोर्ट लेकर सफर करने के आरोप के कारण छह महीने हिरासत में रहे थे.

यह भी पढ़ें- BCCI ने की महिला टी-20 चैलेंज के कार्यक्रम की घोषणा

आपको बता दें कि 40 वर्षीय रोनाल्डिन्हो ने साल 2018 में फुटबॉल से संन्यास ले लिया था. उन्होंने ग्रेमियो, पीएसजी, बार्सिलोना, मिलान और एटलेटिको मिनिरो आदि के लिए खेला था. वे 2002 विश्व कप जीतने वाली टीम ब्राजील का भी हिस्सा थे साथ ही वे दो बार फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द इयर के लिए भी चुने जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details