आसुनसियोन (पैराग्वे): पैराग्वे के एक जज ने ब्राजील के दिग्गज फुटबालर रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को पुलिस हिरासत से रिहा करने और आसुनसियोन के एक होटल में नजरबंद रखने का आदेश दिया है.
रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रोबर्टे एसिस को पैराग्वे में प्रवेश करने के लिए जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए ठीक एक महीने पहले गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने वकील के अलावा किसी भी व्यक्ति के मिलने पर रोक लगा दी थी.
जज गुस्तावो एमरिल्ला ने कहा कि उन्होंने रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को होटल में नजरबंद रखने का आदेश दिया है.
इस आदेश का मतलब है कि इन भाईयों को जेल की विकट परिस्थितियों के बजाय आसुनसियोन के होटल में रहने का मौका मिलेगा लेकिन उन्हें नजरबंद रखा जाएगा.
अदालत की सुनवाई के दौरान जमानत के लिए $ 1.6 मिलियन का भुगतान करने पर सहमत होने के बाद रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को आसुनसियोन के एक होटल में भेजने का आदेश दिया गया.
6 मार्च को रोनाल्डिन्हो को गिरफ्तार किया गया था इससे पहले भी पैराग्वे की अपीली अदालत ने पिछले महीने इन दोनों भाइयों को रिहा करने से इनकार कर दिया था. इस कारण दो बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए रोनाल्डिन्हो को अपना 40वां जन्मदिन जेल में मनाना पड़ा.
बता दें कि स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो पिछले महीने ही एक इवेंट के लिए अपने भाई एसिस के साथ पैराग्वे की राजधानी आसुनसियोन पहुंचे थे. वे जिस होटल में रुके थे, पुलिस ने उन्हें वहीं से गिरफ्तार किया था.
ब्राजील की 2002 विश्व कप जीताने में रोनाल्डिन्हो ने निभाई थी अहम भूमिका दरअसल, ये यहां एक चिल्ड्रेन चैरिटी कैम्पेन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान रोनाल्डिन्हो को अपने करियर पर आधारित किताब का भी प्रचार करना था. हालांकि दोनों ने ये साफ इनकार कर दिया है कि उन्होंने कोई गलत काम किया है.
रोनाल्डिन्हो का महान फुटबॉलरों में शुमार होता है. ब्राजील की 2002 विश्व कप जीत में अहम सितारा रहे थे. रोनाल्डिन्हों ने अपने फुटबॉल करियर में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी), बार्सिलोना और मिलान जैसे क्लब की तरफ से खेला है.