दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूरो कप 2020: यूक्रेन को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

केन ने अपनी टीम के लिए दूसरे और 50वें मिनट में गोल किया जबकि मैक्वायर ने 45वें तथा जॉर्डन ने 63वें मिनट में गोल कप अपनी टीम की जीत पक्की की.

Rome: England cruise past Ukraine into Euro 2020 semis
Rome: England cruise past Ukraine into Euro 2020 semis

By

Published : Jul 4, 2021, 4:03 PM IST

रोम:इंग्लैंड ने यूक्रेन को 4-0 से हराकर यूरो कप 2020 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना शानदार फार्म में चल रही डेनमार्क टीम से होगा. 1992 यूरो चैंपियन डेनमार्क ने शनिवार रात यहां क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.

इंग्लैंड के लिए कप्तान हैरी केन ने दो गोल किए जबकि हैरी मैक्वायर और जॉर्डन हेंडरसन ने एक-एक गोल किया.

इग्लैंड के खिलाड़ी

केन ने अपनी टीम के लिए दूसरे और 50वें मिनट में गोल किया जबकि मैक्वायर ने 45वें तथा जॉर्डन ने 63वें मिनट में गोल कप अपनी टीम की जीत पक्की की.

परिणाम के साथ, इंग्लैंड 1996 के बाद से अपने पहले यूरो सेमीफाइनल में पहुंच गया और अब घरेलू धरती पर इन-फॉर्म डेनमार्क का सामना करने के लिए वेम्बले स्टेडियम लौटेगा.

ये भी पढ़ें- EngW vs IndW 3rd ODI: आखिरी वनडे में सम्मान की लड़ाई लड़ेंगी भारतीय महिलाएं, हरमनप्रीत पर दबाव

डिफेंडर हैरी ने मैच के बाद कहा, यह एक अच्छा एहसास है. एक बड़े टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचा एक बड़ी उपलब्धि है. हमारे सामने एक और बड़ा मैच है और हम इस बार और आगे जाना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details