दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बायर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवानडॉस्की बने UEFA मेंस प्लेयर ऑफ द इयर 2019-2020

पोलैंड के रॉबर्ट लेवानडॉस्की UEFA मेंस प्लेयर ऑफ द इयर 2019-2020 बने. उन्होंने मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर केविन डी ब्रुने और अपने ही टीममेट मैनुअल नेउर को पछाड़ा है.

रॉबर्ट लेवानडॉस्की
रॉबर्ट लेवानडॉस्की

By

Published : Oct 2, 2020, 10:08 AM IST

जिनेवा :गुरुवार को बायर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने यूईएफए मेंस प्लेयर ऑफ द इयर 2019-20 अवॉर्ड अपने नाम किया.

UEFA ने एक बयान में कहा- बायर्न के फॉरवर्ड रॉबर्ट लेवानडॉस्की को यूईएफए मेंस प्लेयर ऑफ द इयर 2019-20 के तौर पर चुना जाता है.

पोलैंड के रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने इस मामले में मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर केविन डी ब्रुने और अपने ही टीममेट मैनुअल नेउर को पछाड़ा है. इस अवॉर्ड की घोषणा जिनेवा में हुए 2020/21 UEFA चैपिंयंस लीग के ग्रुप स्टेज ड्रॉ के दौरान की गई थी.

UEFA मेंस प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड, शीर्ष 10 -

1) रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (बायर्न) - 477 अंक

2) केविन डी ब्रुने (मैनचेस्टर सिटी) - 90 अंक

3) मैनुअल नेउर (बायर्न) - 66 अंक

4) लियोनेल मेसी (बार्सिलोना) - 53 अंक

5) नेमार (पीएलजी) - 53 अंक

6) थॉमस मुलर (बायर्न) - 41 अंक

7) कायलिन एमबापे (पीएसजी) - 39 अंक

8) थियागो अलकांतरा (बायर्न) - 27 अंक

9) जोशुआ किमिच (बायर्न) - 26 अंक

10) क्रिस्टियानो रोनाल्डो (जुवेंटस) - 25 अंक

UEFA मेंस प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड के पूर्व विजेता

1) 2019/20 - रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (बायर्न एंड पोलैंड)

2) 2018/19 - विर्जिल वैन डिजक (लिवरपूल और नीदरलैंड)

3) 2017/18 - लुका मोड्रीक (रियल मैड्रिड और क्रोएशिया)

4) 2016/17 - क्रिस्टियानो रोनाल्डो (रियल मैड्रिड और पुर्तगाल)

5) 2015/16 - क्रिस्टियानो रोनाल्डो (रियल मैड्रिड और पुर्तगाल)

6) 2014/15 - लियोनेल मेसी (बार्सिलोना और अर्जेंटीना)

7) 2013/14 - क्रिस्टियानो रोनाल्डो (रियल मैड्रिड और पुर्तगाल)

8) 2012/13 - फ्रेंक रिबरी (बायर्न एंड फ्रांस)

9) 2011/12 - एंड्रेस इनिएस्टा (बार्सिलोना और स्पेन)

10) 2010/11 - लियोनेल मेस्सी (बार्सिलोना और अर्जेंटीना)

गौरतलब है कि 2019/20 का सीजन बायर्न के लिए 120 सालों के इतिहास में बहुत खास रहा है. किसी भी अन्य खिलाड़ी ने लेवानडॉस्की जितना योगदान नहीं दिया है. उन्होंने हर गेम में स्कोर किया और यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में अपनी टीम को पहुंचाया था. उन्होंने 15 गोल और छह असिस्ट किए थे. इतना ही नहीं बुंदेसलीग के 31 मैचों में भी उन्होंने 34 गोल किए थे.

यूईएफए अवॉर्ड लिस्ट

यूईएफए मेंस प्लेयर ऑफ द इयर - रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (बायर्न)

यूईएफए विमेंस प्लेयर ऑफ द इयर - पर्नेल हार्डर (वोल्फ्सबर्ग)

यूईएफए मेंस कोच ऑफ द इयर - हंसी फ्लिक (बायर्न)

यूईएफए महिला कोच ऑफ द इयर - जीन-ल्यूक वासेपुर (ल्योन)

चैंपियंस लीग पोजिशनल अवॉर्ड्स

गोलकीपर ऑफ द 2019-20 सीजन (पुरुष): मैनुअल नेउर (बायर्न)

डिफेंडर ऑफ द 2019-20 सीजन (पुरुष): जोशुआ किमिच (बायर्न)

मिडफील्डर ऑफ द 2019-20 सीजन (पुरुष) : केविन डी ब्रुने (मैनचेस्टर सिटी)

फॉरवर्ड ऑफ द 2019-20 सीजन (पुरुष) : रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (बायर्न)

गोलकीपर ऑफ द 2019-20 सीजन (महिला) : सारा बौहदी (ल्योन)

डिफेंडर ऑफ द 2019-20 सीजन (महिला) : वेंडी रेनार्ड (ल्योन)

मिडफील्डर ऑफ द 2019-20 सीजन (महिला) : जेनिफर मारोज्सैन (ल्योन)

फॉरवर्ड ऑफ द 2019-20 सीजन (महिला) : पर्नेल हार्डर (वोल्फ्सबर्ग)

ABOUT THE AUTHOR

...view details