दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लेवानडॉस्की, मेसी के स्तर के नहीं हैं: सेटियन - लेवानडॉस्की

बार्यन म्युनिख और बार्सिलोना के बीच खेले जाने वाला चैंपियंस लीग का क्वार्टरफाइनल मुकाबला मेसी और लेवानडॉस्की के बीच के मैच के तौर पर देखा जा रहा है जो 13 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर है.

robert Lewandowski
robert Lewandowski

By

Published : Aug 14, 2020, 6:52 PM IST

लिस्बन: स्पेन के दिग्गज फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के कोच क्वीक्वे सेटियन ने लियोनेल मेसी की तुलना बायर्न म्यूनिख के रोबर्ट लेवानडॉस्की से की है. उन्होंने हालांकि कहा है कि लेवानडॉस्की, मेसी के स्तर के नहीं हैं. बार्सिलोना का सामना शुक्रवार को चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में लिस्बन में बायर्न से होगा.

इस मैच को मेसी और लेवानडॉस्की के बीच के मैच के तौर पर देखा जा रहा है जो 13 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर हैं.

लियोनल मेसी

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में सेटियान ने गुरुवार को कहा कि मेसी बेहतर खिलाड़ी हैं.

एक समाचार एजेंसी ने सेटियान के हवाले से लिखा है, "लेवानडॉस्की बेहतरीन और खतरनाक स्कोरर हैं. वो महान खिलाड़ी हैं लेकिन मुझे लगता है कि वो मेसी के स्तर के खिलाड़ी नहीं हैं क्योंकि मेसी दूसरे ग्रह से हैं."

उन्होंने कहा, "लेवानडॉस्की ने चैम्पियंस लीग में 13 गोल किए हैं और उनकी टीम के साथियों ने उनका अच्छा साथ दिया है. लेकिन मेसी भी इस समय अच्छी लय में हैं. उन्होंने नेपोली के खिलाफ खेले गए मैच में ये दिखाया है. मेसी आपको निश्चित तौर पर मैच जिता सकते हैं, लेकिन मैं टीम की मजबूती में विश्वास रखता हूं."

बता दें कि इस वक्त बायर्न के रोबर्ट लेवानडॉस्की यूईएफए चैंपियंस लीग के टॉप स्कोरर बने हैं. लेवानडॉस्की ने अभी तक 13 गोल किए हैं वहीं फुटबॉल के महान खिलाड़ी बार्सिलोना के लियोनल मेसी ने मात्र 3 गोल किए हैं. इसके अलावा चैंपियंस लीग से बाहर हो चुकी युवेंट्स के स्टार खिलाड़ी के नाम 4 गोल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details