कोलकाता: बांग्लादेश फुटबॉल टीम के कोच जैमी डे का मानना है कि उनकी टीम 15 अक्टूबर को जब फीफा विश्व कप क्वालीफायर में यहां विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगना स्टेडियम में भारत के खिलाफ उतरेगी तो उसके लिए एशियाई चैम्पियन कतर के खिलाफ किए गए प्रदर्शन को दोहराना मुश्किल होगा.
डे ने शनिवार को मीडिया से कहा, "मैं हमारी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश हूं. हमें उस प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करनी होगी जो काफी मुश्किल है."
बांग्लादेश ने 10 अक्टूबर को अपने घर में कतर का सामना किया था. मेजबान टीम बेहतरीन खेल के बाद भी 0-2 से हार गई थी. यह बांग्लादेश की क्वालीफायर में दूसरी हार थी. उसे अफगानिस्तान ने भी 1-0 से हराया था. भारत और कतर का मैच 10 सितंबर को हुआ था जो गोलरहित ड्रॉ रहा था.
बांग्लादेश फीफा रैंकिंग में 187वें पर है जबकि भारत 104 नंबर पर कायम हैं.
डे का मानना है कि संदेश झिंगान के न होने का भारत पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि भारतीय टीम के पास संदेश के अच्छे विकल्प मौजूद हैं.