मेड्रिड: मौजूदा चैंपियन लिवरपूल ने ग्रुप-ई के मैच में रेड बुल साल्जबर्ग को 2-0 से मात देकर चैंपियंस लीग 2019-20 के नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लिवरपूल के अलावा वालेंसिया, नेपोली, लियोन और बोरूशिया डॉर्टमंड की टीम भी नॉकआउट चरण में पहुंच चुकी है.
लिवरपूल के लिए इस मैच में नबी कैता ने 57वें और मोहम्मद सलाह ने 58वें मिनट में गोल किया.
मैच के दौरान लिवरपूल के खिलाड़ी इस जीत के बाद लिवरपूल के ग्रुप-ई में 13 अंक हो गए हैं.
ग्रुप-जी में लियोन ने रेड बुल लीप्जिग के साथ 2-2 का ड्रॉ खेला.
डॉर्टमंड भी पहुंचा नॉकआउट में
डॉर्टमंड ने चैंपियंस लीग के ग्रुप-एफ मैच में स्लाविया प्राग को 2-1 से हराकर नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया है. इस जीत में डॉर्टमंड के गोलकीपर रोमन बुर्की का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने कई सेव करके जर्मन क्लब डॉर्टमंड को नॉकआउट चरण में पहुंचने में मदद की.